Parmeshwar To Ek Aatma Hai
परमेश्वर तो एक आत्मा है कोई सूरत नहीं उसके नाम की गर देखना हो तुमको खुदा को तो सूरत है यीशु के नाम की -2
क्यों ढूंढते हो खुदा को तुम जमीं पर और आसमां में वो रहता है वचन में अपने न गिर जाना, मंदिर, न मस्ज़िद, मकां में -2 ये दिल उसका जो भी, मंदिर बना ले रहे आत्मा उसके नाम की गर देखना हो, तुमको खुदा को तो सूरत है, यीशु के नाम की परमेश्वर तो एक आत्मा है कोई मूरत नहीं उसके नाम की
बहुत सीधा-सादा है रस्ता जो इन्सान को जाकर, खुदा से मिलाये वचन उसका है एक लाठी जो थामे उसे वो, कभी गिर न पाए -2 जीवन में अपने उसको बसा लें ज़रूरत नहीं उसको ढूंढने की गर देखना हो, तुमको खुदा को तो सूरत है, यीशु के नाम की परमेश्वर तो एक आत्मा है कोई मूरत नहीं उसके नाम की गर देखना हो तुमको खुदा को तो सूरत है यीशु के नाम की
Parmeshwar To Ek Aatma Hai | Morris Michael
Lyrics & Composed by :- Samual S. Lall
Singer :- Morris Michael
0 Comments