Pavitra Aatma Tere Aane Se
पवित्र आत्मा तेरे आने से तेरे राज की मैं ओर चला पवित्र आत्मा तेरे आने तेरे राज की मैं ओर बढ़ा
तेरे दानों से मुझको तू भर दे ताकि तेरी मैं स्तुति करूँ तेरे आशीषें मुझ में तू भर दे ताकि तेरी मैं महिमा करूँ पवित्र आत्मा, पवित्र आत्मा पवित्र आत्मा, पवित्र आत्मा पवित्र आत्मा, तेरे आने से तेरे राज की मैं ओर चला
जीने की मेरी राह तू ही है प्यास तू ही है, चाह तू ही है साथ तेरे जीऊंगा, मैं सदा बंदिशों को सारे तोड़ दूं मैं तू ही ताकत है, तू ही रक्षक है तू ही मेरे जीने की, है वजह जिंदगी सवारी, तेरे आने से मेरी खूबसूरत तूने जिंदगी बना दी आसपास की दुनियां थी, मेरी ये निराली तेरे कदमों ने उसमें डाली हरियाली
पवित्र आत्मा, तू मेरे दिल में समा तेरी सेवा, तेरी पूजा, करूँ मैं सदा तू ही तो है मेरा ये जिंदा खुदा तू है मेरा जीवन दाता पवित्र आत्मा, पवित्र आत्मा पवित्र आत्मा, पवित्र आत्मा पवित्र आत्मा, तेरे आने से तेरे राज की मैं ओर चला…
Pavitra Aatma Tere Aane Se | ft. Christina Urunkar
Singer: Christina Urunkar, Deepak Shigvan
Song Composed: Raja Johnny, Deepak Shigvan, Shankar Chaudhary
Song Written: Raja Johnny, Deepak Shigvan