Prabhu Tujhe Dhanyawad Mere Tan Man Se
प्रभु तुझे धन्यवाद, मेरे तन मन से -2 तूने मुझे चुन लिया है, युग युग से तूने मुझे बुला लिया है, युग युग से
मुझमें तूने क्या देखा मुझमें तूने क्या पाया -2 तूने मुझे क्यों बुलाया -2 प्यार भरा ह्रदय से मैं कहूँगा तुझे धन्यवाद -2 प्रभु तुझे धन्यवाद, मेरे तन मन से -2
तेरी राहों में चलता रहा फिसलता हुआ आगे बढ़ा -2 फिर भी तूने साथ न छोड़ा -2 प्यार भरा ह्रदय से मैं कहूँगा तुझे धन्यवाद -2 प्रभु तुझे धन्यवाद, मेरे तन मन से -2
मेरा जीवन हर पल हर क्षण तेरे लिए तेरे खातिर -2 फिर से तुझे मैं चढ़ाता -2 प्यार भरा ह्रदय से मैं कहूँगा तुझे धन्यवाद -2 प्रभु तुझे धन्यवाद, मेरे तन मन से -2
Prabhu Tujhe Dhanyawad
Song : Prabhu Tujhe Dhanyawad
Singer : Simanta Shekhar