Prabhu Yeshu Aaya Hai
प्रभु यीशु आया है शान्ति, मुक्ति दाता है अनंत जीवन देता है आओ पापियों आओ उससे माफी पाओ जय जय उसकी गाओ -2
यीशु पैदा हुआ छोड़ कर स्वर्ग का श्रेष्ठ मान बैतलहम के नगर में लिया चरनी में स्थान आया देने मुक्ति का दान छोड़ के स्वर्ग का अभिमान आओ पापियों आओ उससे माफी पाओ जय-जय उसकी गाओ -2
सुन लो जग के सब इन्सान दूत गाते मिल कर गान ईश्वर की महिमा, मनुष्यों में शान्ति हो -2 आया देने मुक्ति का दान छोड़ के स्वर्ग का अभिमान आओ पापियों आओ उससे माफी पाओ जय-जय उसकी गाओ -2
Prabhu Yeshu Aaya Hai
0 Comments