Prarthna Me Dil Ki Baaten
प्रार्थना में दिल की बातें यीशु तुझसे कहूँ
तेरे चरणों में ठहर कर तुझसे मुलाकात करूँ
मेरे प्रेमी यीशु मुझ पर अनुग्रह कर
तुझ से न रहूँ दूर, मेरी विनती सुन
तेरे चरणों में ठहर कर तुझसे मैं प्यार करूँ
उद्धार करने मेरे, यीशु तू आँसू बहाता
दिन प्रति दिन मेरे, बोझ को हर दम उठाता
तेरे चरणों में ठहरकर, तुझ से मैं लिपटा रहूँ
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।