Rajaon Ka Raja Yeshu Raja
राजाओं का राजा यीशु राजा
जगत में राज करेगा -2
हालेलूय्याह, हालेलूय्याह
उसका धन्यवाद करो -2
हालेलूय्याह, हालेलूय्याह -4
यहोवा का धन्यवाद करो
क्योंकि वह भला है -2
उसकी करूँणा सदा की है
धन्यवाद करो -2
जो ईश्वरों का परमेश्वर है
उसका धन्यवाद करो -2
उसकी करूँणा सदा की है
धन्यवाद करो -2
जो प्रभुओं का प्रभु है
उसका धन्यवाद करो -2
उसकी करूँणा सदा की है
धन्यवाद करो -2
उसको छोड़ कोई बड़े-बड़े
आश्चर्यकर्म नहीं करता -2
उसकी करूँणा सदा की है
धन्यवाद करो -2
उसने अपने बुद्धि से
आकाश बनाया -2
उसकी करूँणा सदा की है
धन्यवाद करो -2