14.5 C
Shimla
Friday, June 2, 2023

Recently Added

Rooh Ki Wo Aag Laga De | Rise Up And Worship

Rooh Ki Wo Aag Laga De

रूह की, वो आग लगा दे 
रूह की, वो हवा चला दे 
तेरी सामर्थ से आग से 
सामर्थ से आग से
मेरे सारे पाप जला दे 
रूह की, वो आग लगा दे 
रूह की, वो हवा चला दे 
बदन मेरे में, पाप की कोई 
कामना न हो 
किसी मोड़ पे, किसी गुनाह से 
सामना न हो -2 
तेरी कुव्वत से, जलाल से 
कुव्वत से, जलाल से 
मुझे यीशु से, मिला दे 
रूह की, वो आग लगा दे 
रूह की, वो हवा चला दे 
मैं तुझ में रहूँ, ऐ खुदा 
तेरी मुझमें रहे हर बात 
जैसे हनोक तेरे साथ चला था 
चलूँगा तेरे साथ -2 
तेरी कृपा से, कमाल से 
कृपा से, कमाल से 
मुझे कामिल तू बना दे 
रूह की, वो आग लगा दे 
रूह की, वो हवा चला दे 
तूने जीवन देकर 
दूर किया मेरे खतरों को 
अपने लहू से धो डाला मेरे 
कतरे-कतरे को -2 
मेरे तन में, मेरे मन में 
तन में, मेरे मन में 
तेरा वचन मसीह समाए 
रूह की, वो आग लगा दे 
रूह की, वो हवा चला दे

Rooh Ki Wo Aag Laga De | Rise Up And Worship

Worshipper: Harpreet Masih, Sunny Sidhu

Lyrics: Harjit Paul Harry

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss