Sanson Ki Khushbu Hai Yeshu Tu
सांसों की खुशबू है यीशु तू धड़कन दिलों की है तू ही तू -2 हा - हा - हा - हा - हा -2
प्रेमी दया का सागर हो तुम मुझ को करूँणा करना तुम तेरी दया की कोई सीमा नहीं देखूँ जहाँ मैं तू है वहीं दिल में मन में है तू ही तू आए नज़र सबमें तू ही तू
पिता की मोहब्बत लाया तू मोहब्बत है तुझमें, मोहब्बत तू -2 दिल में मन में है तू ही तू आए नज़र सब में तू ही तू