Shunya Se Lekar Tune Mujhe
शून्य से लेकर तूने मुझे
रच लिया अपने ही रूप में
प्रेम किया है अनन्त प्रेम से
दिया पुत्र मेरी मुक्ति के लिए
अनोखा प्यार है तेरा
करूँगा स्तुति तेरी मैं सर्वदा -2
जग में आया यीशु स्वर्ग छोड़ के
मेरा सारा दण्ड सह लिया उसने
कोड़े खाके क्रूस उठाके यीशु ने
मुझे मुक्ति और चंगाई दे दी है
अन्न, वस्त्र और सभी आशीषें
दी मुझे उसने भरपूरी से
खतरों और सब मुसीबतों में
आँख की पुतली जैसे सँभाला मुझे
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।