Siyon Ke Safar Me

Siyon Ke Safar Me

सिय्योन के सफर में
मेरे मन व्याकुल न होना कभी
अब्राहम का प्रभु, इसहाक का प्रभु
याकूब का प्रभु, मेरे साथ है सदा
मुझे अब किसी बात की
कोई चिन्ता डर नहीं
जीवन की रोटी दे के
वो चलाता कुशल से मुझे
दुनियाँ की नजरों में मैं
भले मूर्ख ही गिना जाऊँ
लेकिन प्रभु की नजरों में मैं
सर्वश्रेष्ठ ही गिना जाऊँ
किसी मनुष्य पर आश्रय नहीं
अब मेरा निश्चय यही
मेरा आसरा केवल यीशु ही 
वो सनातन शरण मेरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added