Sweekar Kar Lo Aaradhana
स्वीकार कर लो आराधना यीशु प्रभु मेरे प्यारे -2 रहे न अधूरी मेरी साधना -2 मन प्राण तुमको पुकारे -2 स्वीकार कर लो आराधना यीशु प्रभु मेरे प्यारे
मुझे बल तुम्हारा, तुम्हीं हो सहारा करुणा करो ईश्वर -2 मेरी आत्मा ने, तुम्हें ही पुकारा दया करना परमेश्वर दर्शन की तेरी लिए कामना नयन राह कब से निहारे स्वीकार कर लो आराधना यीशु प्रभु मेरे प्यारे -2
क्षमा दान देकर, मुझे तार देना मैं पापी हूँ परमेश्वर -2 नयी राह पर तू मुझे साथ लेना चलूँ मैं तुम्हारी डगर प्रभु हाथ मेरा तुम्हीं थामना चलूं मैं तुम्हारे सहारे स्वीकार कर लो आराधना यीशु प्रभु मेरे प्यारे
Sweekar Kar Lo Aaradhana