16.4 C
Shimla
Thursday, September 28, 2023

Tan Man Aur Dhan Use Do

Tan Man Aur Dhan Use Do

तन मन और धन उसे दो
अपने यीशु को सब कुछ दो
क्योंकि उस ही के द्वारा उद्धार पाना है
जीती आत्मा का दान उसे दो
गर यीशु के बनना चाहो
कुछ करके दिखाना होगा
खुद बचना काफी नहीं है
औरों को बचाना होगा
दिल में पहली जगह उसे दो
अपने यीशु को
यीशु नाम को अपना कहना
जैसे कांटों की राहों पर चलना
और सच्चे मसीही बनना
संग क्रूस पर उसके मरना
जिन्दा रहने की शक्ति ले लो
अपने यीशु को
गर यीशु की सेवा करोगे
अपनी आशीष तुमको वह देगा
गर पापों की सेवा करोगे
हरगिज नहीं माफ करेगा
उसके लहू से दिल धो लो
अपने यीशु को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss