Tere Lahu Ke Wasile
तेरे लहू के वसीले हो गये पाप क्षमा तेरे सलीब से यीशु पा गए रोगी शिफा तेरा लहू, तेरा लहू तेरा लहू करता है पाप क्षमा
हड्डियों में जान जो न हो यीशु का खूं मांग ले दर्द बयाँ जो न हो यीशु का खूं मांग ले दिल को सुकून जो न हो यीशु का खूं मांग ले बहता लहू बहता लहू बहता लहू देता है हमको शिफा
लहू की कीमत जरा मरियम की ममता से पूछ इकलौते बेटे का दाम पाक यहोवा से पूछ पूरी शिफा का पैगाम काँटों और कोड़ो से पूछ पाक लहू पाक लहू पाक लहू हमको भी देगा जयाँ (छुटकारा)
सोने और चाँदी से भी यीशु का खूं कीमती घोड़ों और रथों से भी यीशु का खूं कीमती रिश्तों और नातों से भी यीशु का खूं कीमती जिंदा लहू जिंदा लहू जिंदा लहू देता है हमको पनाह
Tere Lahu Ke Wasile
Nice song