Tere Lahu Se Mujhe Dho Le Tu Prabhu

Tere Lahu Se Mujhe Dho Le Tu Prabhu

तेरे लहू से मुझे धोले तू प्रभु
पूरी तौर से अभी
तेरे ही समान होने के लिए
मेरे जीवन में काम कर तू प्रभु
दलदल की कीच से मुझे उभारा
चट्टान पर खड़ा कर दिया तेरे लिए -2
क्षमा किया है तमाम पापों को
स्मरण करता कि मैं मिट्टी हूँ
कलवरी पर बलिदान हुआ तू
दान और दात्ता है तू मेरे लिए -2
विश्वास में स्थिर रहूँगा
और तुझसे ज्यादा प्रेम करूँगा
टूटा हुआ मन चाहता है तू
कठोर कर दिया मैंने, पिछले दिनों में -2
नया बनाया दया करके
स्वर्गीय स्थानों में बैठा दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added