Tere Sanmukh Sheesh Navate
तेरे सन्मुख शीश नवाते हे जग के करतार डूबे हुओं को दे दो सहारा, कर दो बेड़ा पार
पाप के बादल हम पर छाए, घिरा हुआ तूफान तुम बिन नैय्या कौन संभाले, मेरे यीशु महान आ के बचा लो प्राण हमारे, जग के खेवनहार
जन्म के अन्धों को दी आँखें, रोगी लिये बचाए पाप क्षमा किये सब पापिन के, मुर्दे दिये जिलाये पापी हृदय हम भी लाये, धो दो तारणहार
सुन्दर पक्षी पर्वत सागर, सबके सृजनहार आके विराजो मन मन्दिर में, बन्दे करें पुकार व्याकुल हृदय तुझको पुकारे, आजा तारणहार
0 Comments