Teri Aaradhana Main Karun | Aye Mere Khuda Tu Hai Sabse Bhala
ऐ मेरे खुदा, तू है सबसे भला -2 तेरा नाम मैं जपता रहूँ तेरी आराधना मैं करूँ -2
करता हूँ तेरी हम्द यहोवा तू है क़ादिर खुदा सारी ज़मीन और आसमानों पे तेरे जैसा दूजा कोई न तेरे जैसा दूजा कोई न तेरा तख़्त खुदा, सदा सबसे बड़ा -2 तेरी महिमा करता रहूँ तेरी आराधना मैं करूँ तेरा नाम मैं जपता रहूँ तेरी आराधना मैं करूँ -2 ऐ मेरे खुदा, तू है सबसे भला यहोवा क़ुदूस यहोवा क़ुदूस
मेरा तू निगहबान है मेरी चट्टान मेरी ढाल है मुझको ज़माने की परवाह नहीं मेरा तुझ पर ईमान है तुझ पर मान है तू ही रहता सदा मेरे साथ खड़ा -2 तेरे साए तले मैं रहूँ तेरी आराधना मैं करूँ तेरा नाम मैं जपता रहूँ तेरी आराधना मैं करूँ -2 ऐ मेरे खुदा, तू है सबसे भला यहोवा क़ुदूस यहोवा क़ुदूस
Teri Aaradhana Main Karun | Aye Mere Khuda Tu Hai Sabse Bhala | Gao Sana
Song : Aradhana
Vocalist : Sumroon Gill, Amber Shehzadi
Lyricist : Akash Sonu
Composition : Akash Sonu