Teri Ulfat Ko Kaise Byaan Main Karun
तेरी उल्फत को कैसे ब्यान मैं करूं -2
ये तो मेरे बस की बात नहीं
तेरे भेदों को कैसे समझ पाऊं मैं
मेरी हिकमत मे ऐसी बात नहीं
नई सूरत कलाम तेरे ने दी
बोल तेरा कभी बेमानी नहीं -2
तुझे पा लिया जिसने मसीहा मेरे -2
उसे दुनियां में कहीं मात नहीं
तेरी उल्फत को कैसे ब्यान मैं करूँ
लहू दे के है तूने ख़रीदा मुझे
बलिदान तेरा कोई आम नहीं -2
इलाहों का इलाह यीशु मिला -2
मेरे जीवन में अब मुश्किलात नहीं
तेरी उल्फत को कैसे ब्यान मैं करूं -2
ये तो मेरे बस की बात नहीं
तेरे भेदों की कैसे समझ पाऊं मैं
मेरी हिकमत मैं ऐसी बात नहीं
Nice song