Teri Ulfat Ko Kaise Byaan Main Karun
तेरी उल्फत को कैसे ब्यान मैं करूं -2
ये तो मेरे बस की बात नहीं
तेरे भेदों को कैसे समझ पाऊं मैं
मेरी हिकमत मे ऐसी बात नहीं
नई सूरत कलाम तेरे ने दी
बोल तेरा कभी बेमानी नहीं -2
तुझे पा लिया जिसने मसीहा मेरे -2
उसे दुनियां में कहीं मात नहीं
तेरी उल्फत को कैसे ब्यान मैं करूँ
लहू दे के है तूने ख़रीदा मुझे
बलिदान तेरा कोई आम नहीं -2
इलाहों का इलाह यीशु मिला -2
मेरे जीवन में अब मुश्किलात नहीं
तेरी उल्फत को कैसे ब्यान मैं करूं -2
ये तो मेरे बस की बात नहीं
तेरे भेदों की कैसे समझ पाऊं मैं
मेरी हिकमत मैं ऐसी बात नहीं
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।
Nice song