Thake Thake Se Hausle Ghabrana Nahin
थके थके से हौसले, घबराना नहीं -2 गहरी गहरी घाटियाँ, डर जाना नहीं -2 उखड़े उखड़े से कदम, रुक जाना नहीं -2 आँखें रखना यीशु पर, थक जाना नहीं -2 खुदावंद तेरा चौपान है यीशु मसीह निगहबान है यहोवा तेरा साहेबान है यही तो तेरी पहचान है -2
सहराओं में चश्में जारी करेगा वो -2 राख के ढेर में चिंगारियाँ धरेगा वो -2 टूटी आशाओं में दीप जलाएगा -2 तुझको फिर से जीना वो सिखलाएगा -2 खुदावंद तेरा चौपान है यीशु मसीह निगहबान है यहोवा तेरा साहेबान है यही तो तेरी पहचान है -2
उसने छोड़ा न कभी छोड़ेगा -2 रुख तूफानों का यहोवा मोड़ेगा -2 दुश्मन का मुंह आप खुदावंद तोड़ेगा -2 टूटे दिल अपने लहू से जोड़ेगा -2 खुदावंद तेरा चौपान है यीशु मसीह निगहबान है यहोवा तेरा साहेबान है यही तो तेरी पहचान है -2
Thake Thake Se Hausle Ghabrana Nahin | Ernest Mall