20.4 C
Shimla
Monday, May 29, 2023

Recently Added

Thama Hai Hath Yeshu Ne | Amit Parvez

Thama Hai Hath Yeshu Ne

थामा है हाथ यीशु ने जबसे 
मैं तो संभल सा गया 
खोया हुआ, गुनाहों में था 
जीवन समझ सा गया -2 
थामा है हाथ यीशु ने -2 
Rap
वो है प्रभुओं का प्रभु 
वो ही राजाओं का राजा 
है वो चंगाईयाँ देता 
तू उद्धार पाएगा आजा 
मार्ग एक है, नाम एक 
फिर तू क्या ढूंढ रहा है
चिंताओं को छोड़ दे अपनी 
पास प्रभु के आ जा 
पानी पे चलता है वो 
आँधियाँ थमाता है 
अँधों को ऑंख देता 
मुर्दों को, जिलाता है -2 
यीशु के पास, जो भी गया 
समझो बदल सा गया 
खोया हुआ, गुनाहों में था 
जीवन समझ सा गया
थामा है हाथ यीशु ने -2 
Rap 
वचनों में है ये लिखा 
यीशु मसीह ने जो कहा 
मत डरना तू कभी 
ध्यान रखना ये सदा 
छोड़ूंगा न तुझे कभी 
त्यागूँगा न तुझे कभी 
चाहे तूफां आए कोई 
संग तेरे हूँ मैं सदा 
सुखी हड्डियों में भी वो 
जान फूंक डालता है 
दुष्टात्माओं को भी 
डांट के निकालता है 
आसमां है तख़्त उसका 
धरती है पाँवों की चौकी 
काँपता है शैतान
यहूदी शेर जब दहाड़ता है 
जीवन की रोटी है वो 
उद्धार दिलाता है 
वचनों पे जो चलता 
वही उसको भाता है -2 
अपना के यीशु को 
हर तूफ़ान, जीवन में 
टल सा गया 
खोया हुआ, गुनाहों में था 
जीवन समझ सा गया 
थामा है हाथ यीशु ने…

Thama Hai Hath Yeshu Ne | Amit Parvez

Singers – David Jerin Philip and Amit Parvez

Lyrics and Composition by – Amit Parvez

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added

Don't Miss