Tu Khuda Hai Bal Mera | Anish Masih

Tu Khuda Hai Bal Mera | Anish Masih

तेरी पनाह मिली मुझको प्रभु 
तू ही मेरा खुदाया है
मेरी हर दुआ, हुई कबूल 
यीशु तुझको मैंने पाया है 
मैंने पाया है, मैंने पाया है 
तू खुदा, है बल मेरा 
तू खुदा, सब कुछ मेरा -2 
तेरे पंखों के साये में बीते, हर लम्हा -2 
हूँ मैं क्या, जो तू मुझे चाहता है 
कैसा मैं हूँ, तू सब कुछ जानता है -2 
पल भर का था ये, जीवन मेरा 
हर पल तू ही मुझको, अब थामता है -2 
तू थामता है, तू थामता है -2 
तू खुदा, है बल मेरा 
तू खुदा, सब कुछ मेरा -2 
तेरे पंखों के साये में बीते, हर लम्हा -2 
मेरा कल तेरे हाथों में है 
यीशु तू मेरी सांसों में है -2 
जीवन मुझको मिला, तुझसे प्रभु 
जीवन मेरा, तेरे हाथों में है -2 
तेरे हाथों में है, तेरे हाथों में है 
तू खुदा, है बल मेरा 
तू खुदा, सब कुछ मेरा -2 
तेरे पंखों के साये में बीते, हर लम्हा -2 

Tu Khuda Hai Bal Mera | Anish Masih

Chhutkara Gospel Band holds all rights of this song.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added