Tu Tham Le Mera Hath
तू थाम ले मेरा हाथ मैं रहूँ प्रभु तेरे साथ -2 मेरी राहें कर आसान यीशु तू ही मेरा नाथ तू थाम ले मेरा हाथ…
जब गुनाहों से डगमगाए प्रभु ये मेरे कदम -2 तूने हैं प्रभु मेरे तोड़े दुनियां के सारे भ्रम तू है मेरा दयालू प्रभु रहता सदा मेरे साथ -2 तू थाम ले मेरा हाथ…
मेरे सारे दुःख मिट जाते प्रभु जब तू होता पास -2 पापों को मेरे करता क्षमा मन करता मेरा साफ चरणों में अर्पित जीवन मेरा मैं बना रहूँ तेरा दास -2 तू थाम ले मेरा हाथ…
मन, वचन और कर्मों से भजता रहूँ तेरा नाम -2 मिलती तुझी से शांति प्रभु रख तू मुझे अपने पास जीवन के अंत समय तक मेरे दिल में रहे तेरा वास -2 तू थाम ले मेरा हाथ…
Tu Tham Le Mera Hath