Tum Aake Dekho Paas Masih Ke
तुम आके देखो पास मसीह के -2 अब्दी नज़ात वो देगा -2 न छोड़ो, न छोड़ो उसे तुम आके देखो पास मसीह के -2
दिल को झुका दो चरनो में उसके तुझको संभाले वो -2 दर पे खड़ा है कब से मसीहा तुझको पुकारे वो तुम बनके देखो आज मसीह के -2 अब्दी नज़ात वो देगा -2 न छोड़ो, न छोड़ो उसे तुम आके देखो पास मसीह के -2
जीवन की राहें होंगी कठिन ये तूफ़ान भी आएंगे -2 बनके सहारा मेरा मसीहा हमको बचायेंगे तुम चलके देखो साथ मसीह के -2 अब्दी नज़ात वो देगा -2 न छोड़ो, न छोड़ो उसे तुम आके देखो पास मसीह के -2
सारे गुनाह धो दे मसीहा अपने लहू से वो -2 जीवन का चश्मा उससे है बहता देता शिफा भी वो दिल लगा के देखो नाम मसीह के -2 अब्दी नज़ात वो देगा -2 न छोड़ो, न छोड़ो उसे तुम आके देखो पास मसीह के -2
Tum Aake Dekho Paas Masih Ke
0 Comments