Tum Jahan Bhi Raho Ye Dua Hai Hamari
तुम जहां भी रहो ये दुआ है हमारी प्रभु के प्रेम में सदा बढ़ते रहो विश्वासियों के लिए आदर्श बन जाओ तुम जहाँ भी रहो, हो हो हो हो
तुम रहोगे बहुत दूर फिर भी दिल से हमारे करीब हो -2 दूर जाकर न भूल जाना शिकवे गिले हो न याद करना -2 याद अगर हम आए कभी ख़त लिखकर तुम बातें करो -2
तुम जहां भी रहो ये दुआ है हमारी प्रभु के प्रेम में सदा बढ़ते रहो विश्वासियों के लिए आदर्श बन जाओ
ग़म नहीं कोई जो हम फिर मिल ना पाएं यहां -2 परमेश्वर की गोद में मिलकर बातें करेंगे -2 उसके प्रेम में बने रहो आत्माओं को तुम बचाते रहो -2
तुम जहां भी रहो ये दुआ है हमारी प्रभु के प्रेम में सदा बढ़ते रहो विश्वासियों के लिए आदर्श बन जाओ
Tum Jahan Bhi Raho Ye Dua Hai Hamari