Utho Masiho Chalo Jagaane

Utho Masiho Chalo Jagaane

उठो मसीहो चलो जगाने 
सोए सब इन्सान को 
यीशु मसीह पर करो न्योछावर 
तन मन धन संसार को -2 
आदि में वचन था और वचन 
परमेश्वर खुद था आया -2 
सब कुछ उसी के द्वारा देखो 
उत्पन्न हुआ है आया -2 
देने गवाही तब ज्योति की 
देखो यूहन्ना आया -2 
आ रहा है तेरे पाप मिटाने 
बचाने सब इन्सान को 
उठो मसीहो चलो जगाने 
देखो करिश्मा यीशु मसीह का 
क्या नहीं कर दिखलाया -2 
अंधे, लंगड़े, गूंगे, लूले 
सबने शिफा है पाया -2 
चार दिनों से मरा था लाज़र 
जाकर उसे जिलाया -2 
आ रहा है तेरे पाप मिटाने 
बचाने सब इन्सान को 
उठो मसीहो चलो जगाने 
दुनियां मिटने वाली है 
अब समय करीब है आया -2 
जो कुछ लिखा है बाइबल में 
पढ़ने का समय है आया -2 
देखो देखो जागो जागो 
यीशु ने द्वार खटखटाया -2 
आ रहा है तेरे पाप मिटाने 
बचाने सब इन्सान को 
उठो मसीहो चलो जगाने 
सोए सब इन्सान को 
यीशु मसीह पर करो न्योछावर 
तन मन धन संसार को 
उठो मसीहा आ रहा है 

Utho Masiho Chalo Jagaane

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added