Ye Kanton Bhari Dagar Hai
ये काँटों भरी डगर है जिस पर है हमको चलना -2 कभी गिरना, फिर संभलना -2 कभी हौसला ना खोना ये काँटों भरी डगर है जिस पर है हमको चलना -2
कठिनाईयों में तेरी, जब-जब हँसे जमाना -2 तू बेटा है खुदा का, कभी आँसू ना बहाना ये आशा भरी डगर है, जिस पर है हमको चलना -2 कभी गिरना, फिर संभलना…
तू बुराईयों का बदला, ना बुराईयों से लेना -2 तू गवाह है मसीह का, एक मिसाल बन के रहना ये परीक्षा भरी डगर है, जिस पर है हमको चलना -2 कभी गिरना, फिर संभलना…
Ye Kanton Bhari Dagar Hai