Yeshu Ke Chhudaye Huye Bolo Jai Jaikaar
यीशु के छुड़ाए हुए, बोलो जय जयकार -2 लंगड़े चलाए हुए, बोलो जय जयकार -2 मुर्दे जिलाए हुए, बोलो जय जयकार -2
जिसको यीशु ने, गुनाह से छुड़ाया धो के लहू से, पाक बनाया -2 कुचला गया वो, खुदावंद का बेटा कुचले हुओं को आराम दिलाया -2 खाक से उठाए हुए, बोलो जय जयकार -2 तख़्त बिठाए हुए, बोलो जय जयकार -2 मुर्दे जिलाए हुए, बोलो जय जयकार -2 यीशु के छुड़ाए हुए, बोलो जय जयकार -2
बोझ के नीचे जो, दम तोड़ रहे थे अपनी बुराई को न छोड़ रहे थे -2 हिम्मत न थी रौशनी में आने की अँधेरे की ओढ़नी ओढ़ रहे थे -2 हिम्मत जुटाए हुए, बोलो जय जयकार -2 शैतान को भगाए हुए, बोलो जय जयकार -2 मुर्दे जिलाए हुए, बोलो जय जयकार -2 यीशु के छुड़ाए हुए, बोलो जय जयकार -2
क्रूस के ऊपर, शैतान को हराया सबको बचाने खुदा खुद है आया -2 जन्म से भटका हुआ था जो इन्सान अपनी राहों पे है फिर से चलाया -2 दुखों से बचाए हुए, बोलो जय जयकार -2 रोते को हँसाये हुए, बोलो जय जयकार -2 लंगड़े चलाए हुए, बोलो जय जयकार -2 मुर्दे जिलाए हुए, बोलो जय जयकार -2 यीशु के छुड़ाए हुए, बोलो जय जयकार -2
Yeshu Ke Chhudaye Huye Bolo Jai Jaikaar
0 Comments