Yeshu Salib Par Mua
यीशु सलीब पर मुआ
तेरे लिए मेरे लिए
कैसा महान दुःख सहा
तेरे लिए मेरे लिए
नदियां वो कैसी खून की
ख्रिस्त के क्रूस से बह गई
धुल गए दाग मिट गए पाप
यीशु ख्रिस्त के लहू से
मारा गया था क्रूस पर
छेदा गया था क्रूस पर
मैं भी बचा और तुम भी बचो
यहोवा की सजाओं से
धो डालो आज पापों को
दिल से मिटा लो दागों को
हो जाओ साफ तन मन से आज
यीशु ख्रिस्त के लहू से
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।