Yeshu Teri Kalisiya Ham Hain

Yeshu Teri Kalisiya Ham Hain

यीशु तेरी कलीसिया हम हैं
यीशु तेरी प्रजा हम हैं -2
अधोलोक के फाटक उस पर
कभी प्रबल कभी ना होंगे
अंधकार के सारे कामों को
यीशु नाम से दूर होंगे
कुंजियां जो हमको मिली है
स्वर्ग राज्य कि वो है ये कुंजियां
जो कुछ हम पृथ्वी पर खोलेंगे
वो स्वर्ग में भी खुलेगा
विश्वास कि है ये कुंजियां
जो येशु ने हमको दी है -2
अधिकार की है ये कुंजियां
कलीसिया जो यीशु की देह है
पर अंग अंग अभी उसके अलग हैं
जो कुछ हम पृथ्वी पर बांधेंगे
वो स्वर्ग में भी बंधेगा 
वरदानों से भरी ये कलीसिया
जो सुसमाचार सुनाती है -2
मसीह यीशु की शान है कलीसिया

Song : Yeshu Teri Kalisiya

Album : Teri Rooh Se

Vocal : Iyob Mavchi

Lyrics & Composed : Iyob Mavchi


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added