Zanjeeron Me Jakde Huon Ko
जंजीरों में जकड़े हुओं को
जंजींरो से मुक्त होना है
घायल किये हुए सभी को
कलवरी के पास आना है
प्रभु से नज़र मिलाना है
जागृति ज्वाला जलने दो
ज्वाला से ज्वाला सुलगने दो
अन्धेरों में चलने वाले
ज्योति प्रभु की देखनी होगी
पापों को श्रापों को
भारत से मिटाना है – मेरे
उतर से दक्षिण तक
पूर्व से पश्चिम तक
कोने - कोने में जाना है
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।