Zindagi Ke Har Sawal Ka
जिंदगी के हर सवाल का
इक जवाब है मसीह
पढ़िए इसे जो प्यार की
इक किताब है मसीह
जब मैं गिरा हुआ था
कोई पास भी न आया -2
मुझे ढूँढने को आया
तेरा प्यार ऐ मसीह -2
अपनी हथेली पर मेरी
तस्वीर है बनाई -2
रखता भी आँसुओं का
तू हिसाब ऐ मसीह -2
कोई भी ऐसा मर्ज न
उसका लहू न धो सके -2
दर्द-ए-हयात का बस
इक ईलाज है मसीह -2
तेरी सलीब से यीशु
मेरे पाप धुल गए हैं -2
नई जिंदगी मुझे मिली
तुझसे मेरे मसीह -2
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।