Zindagi Ke Har Sawal Ka

Zindagi Ke Har Sawal Ka

जिंदगी के हर सवाल का
इक जवाब है मसीह
पढ़िए इसे जो प्यार की
इक किताब है मसीह
जब मैं गिरा हुआ था
कोई पास भी न आया -2
मुझे ढूँढने को आया
तेरा प्यार ऐ मसीह -2
अपनी हथेली पर मेरी
तस्वीर है बनाई -2
रखता भी आँसुओं का
तू हिसाब ऐ मसीह -2
कोई भी ऐसा मर्ज न
उसका लहू न धो सके -2
दर्द-ए-हयात का बस
इक ईलाज है मसीह -2
तेरी सलीब से यीशु
मेरे पाप धुल गए हैं -2
नई जिंदगी मुझे मिली
तुझसे मेरे मसीह -2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added