Beej Bone Wala Nikla Beej Bone Ke Liye Lyrics
बीज बोने वाला निकला, बीज बोने के लिए बीज बोता ही रहा, फलवन्त होने के लिए -2 कुछ गिरा राह के किनारे, कुछ गिरा झाड़ियों के भीतर कुछ गिरा अच्छी भूमि पर, कुछ गिरा पत्थरों के ऊपर बीज बोने वाला निकला…
अच्छी भूमि कौन सी है? आप ही बतलाइये कैसे फल होते हैं इसमें, आप ही समझाइए अच्छी भूमि अच्छा मन है, बीज यीशु का वचन जिसके मन में ये वचन हैं, वो सदा रहता मगन आशाओं के दीप जलते हैं, आसमां के तले दिखते हैं दया, शांति, प्रेम करते हैं, धीरज, आनंद, मेल रखते हैं बीज बोने वाला निकला…
झाड़ियाँ कहते किसे हैं? आप ये बतलाइये आप को मालूम है सब, आप ही समझाइए धन की चिंता, मन की तृष्णा, झाड़ियों का नाम हैं उलझनों में डाल देना, ये इन्हीं का काम है जो खुदा से दूर रहते हैं, उलझनों में घिरे रहते हैं आत्मा में व्याकुल रहते हैं, बुझे-बुझे दिल रहते हैं बीज बोने वाला निकला…
इस पहेली का मतलब, सोचकर बतलाइये गर नहीं मालूम तो, बाइबल में पढ़ कर आइए जो वचन सुनकर न समझे, वो बड़ा नादान है भूल जाए जो खुदा को, समझो वो शैतान है यही था वो राह के किनारे, यही था वो झाड़ियों के भीतर यही था वो पत्थरों के ऊपर, ले गया जो वचन को चुराकर बीज बोने वाला निकला…
Beej Bone Wala Nikla Beej Bone Ke Liye
Michael Production Present’s New Song “Beej Bone Wala Nikla Beej Bone” Sung By Morris Michael & Varsha Morris
Lyrics & Composed :- Late Mr. Samual S. Lall