Aaya Hun Tere Dar Pe Main Yeshu
आया हूँ तेरे, दर पे मैं यीशु तेरी जरुरत है तेरा ही प्यार, काफी है मुझको तेरी जरुरत है जाने तू दर्द मेरे दिल का प्रभु तुझसे क्या है छुपा हाथों को मेरे, थाम लो यीशु तू ही तो है आसरा -2
दुनियां ने है मुझको नकारा तूने अपनाया मुझे माँ की तरह है, मुझको संभाला तूने सहलाया मुझे आँखों के आंसू, पौंछ के तूने है उठाया मुझे -2 आया हूँ तेरे दर पे मैं यीशु...
जीवन ये मेरा, तेरे लिए हो ऐसा तू दिल दे मुझे लौटा हूँ घर, अपने यीशु तूने बुलाया मुझे मुश्किल ये वक़्त भी, आसां लगे यीशु जो तू है साथ मेरे -2 आया हूँ तेरे दर पे मैं यीशु...
Aaya Hun Tere Dar Pe Main Yeshu
Lyrics & Vocals/Composed by- Ashish Lad