Anand Anand Anand Hai
आनन्द आनन्द आनन्द है
अब्दी मोहब्बत से हमें प्रेम किया
अपना बेटा हमें बना लिया
यह हमारा सौभाग्य है
हाल्लेलूयाह सदा गाऐंगे
हम प्रभु यीशु के लिए
आनन्द आनन्द आनन्द है
आनन्द के तेल से मसह किया है
पवित्र स्थान में दाखिल हुआ
यह हमारा सौभाग्य है
आनन्द आनन्द आनन्द है
प्रभु की स्तुति करना आनन्द है
प्रभु की सेवा करेंगे सदा
यह हमारा सौभाग्य है
आनन्द आनन्द आनन्द है
प्रभु के आगमन की खुशी है
ले जायेगें हमें ललकार के साथ
यह हमारा सौभाग्य है
आनन्द आनन्द आनन्द है
सिय्योन जलाल में वास करेंगे
बाप के दाहिने बैठ जायेंगे
यह हमारा सौभाग्य है
0 Comments