Aye Khudaya Tere Dar Pe Jo Bhi Aaya Hai
ऐ खुदाया तेरे दर पे जो भी आया है -2 ज़िन्दगी भर तेरी रहमत का उस पे साया है -2
मैंने पाया है तुझे हर समय करीब मेरे -2 काली रातों सा धुंआ दिल पे जब भी छाया है -2 ऐ खुदाया तेरे दर पे जो भी आया है
धुल गए दाग गुनाहों के तेरी रहमत से -2 सूली से बहते हुए खून में जो नहाया है -2 ऐ खुदाया तेरे दर पे जो भी आया है
अब संभल जा कि चला वक़्त बहुत तेज़ी से -2 लौट के आजा खुदा ने तुझे बुलाया है -2 ऐ खुदाया तेरे दर पे जो भी आया है
Aye Khudaya Tere Dar Pe Jo Bhi Aaya Hai