Sabse Pyara Sabse Meetha Tera Naam Yeshu
सबसे प्यारा, सब से मीठा तेरा नाम यीशु -2 तेरा नाम, तेरा नाम, तेरा नाम यीशु -2
भीड़ में खो गया था बहुत दूर मैं -2 तूने आवाज़ दी और बुलाया मुझे -2 तेरी प्यारी और मीठी, है आवाज़ यीशु -2
ठोकरें दी जहां ने मुझे, ऐ मसीह -2 प्यार तूने दिया और किसी ने नहीं -2 मुझे हाथों से उठाया, ऐ अज़ीज़ यीशु -2
क्या बताऊँ क्या हुआ, मुझको मेरे मसीह? -2 एक नई जिन्दगी, मुझको तुझसे मिली -2 अब मैं गाता ही रहूँगा, तेरा नाम यीशु -2
Sabse Pyara Sabse Meetha Tera Naam Yeshu | Hareesh Paul