Aye Masih Tere Bina Zindagi Me
तू आ आ ना
मेरे दिल में समा जा, जा ना
तेरे बिना जिंदगी, है सूनी, मेरे मसीह
ऐ मसीह तेरे बिना जिंदगी में
है ना कोई खुशी
यीशु मसीह तेरे बिना जिंदगी में
है ना कोई खुशी
तू आ, मेरे दिल में समा जा
तेरे बिना जिंदगी है सूनी
गम के बादलों का, छाया अंधेरा था
तूने आकर मुझे, जीवन दीप दिया
तू आ, मेरे दिल में समा जा
तेरे बिना जिंदगी है सूनी
ऐ मसीह, तेरे बिना जिंदगी में
है ना कोई खुशी
यीशु मसीह तेरे बिना जिंदगी में
है ना कोई खुशी
जीवन के राहों पर... आ
न मैं चल पाऊं..आ
दे सहारा मुझे, तेरे संग जाऊं
तू आ, मेरे दिल में समा जा
तेरे बिना जिंदगी, है सूनी
ऐ मसीह, तेरे बिना जिंदगी में
है ना कोई खुशी
यीशु मसीह तेरे बिना जिंदगी में
है ना कोई खुशी
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।