15.4 C
Shimla
Wednesday, December 6, 2023

Aye Mere Dil Sada Gaaye Ja

Aye Mere Dil Sada Gaaye Ja Lyrics

ऐ मेरे दिल सदा 
गाए जा गाए जा
गाए जा गाए जा गाए जा
प्रभु येसु के गीत गाए जा 
प्रभु येसु के गीत
प्यार करता है वो, 
तू उसे प्यार कर
वो ही तेरा मीत गाए जा, 
प्रभु येसु के गीत
ज़िन्दगी में चढ़ाव, 
ज़िन्दगी में उतार 
पर सदा ही बजे, 
अपने मन का सितार
निकले उससे मधुर, 
प्यार की रागिनी
इस जहां में तुझे, 
जीत मिले या कि हार
वो ही तेरा मीत गाए जा, 
प्रभु येसु के गीत
ऐ मेरे दिल सदा 
गाए जा गाए जा
उसकी आशीष पे, 
तुझ को रहे आसरा 
उसका दिल प्यार से, 
और रहम से भरा 
दुःख की घड़ियों में भी, 
याद करके उसे 
ग़म में भी मुस्कुरा, 
ग़म में भी मुस्कुरा
वो ही तेरा मीत गाए जा, 
प्रभु येसु के गीत
प्यार करता है वो, 
तू उसे प्यार कर
वो ही तेरा मीत गाए जा, 
प्रभु येसु के गीत
ऐ मेरे दिल सदा 
गाए जा गाए जा

Aye Mere Dil Sada Gaaye Ja

Singer – Shailendra Yogi, Leela Solomon

Lyrics – Rev. Ahsan Masih

Music – Vasant Timothy

Recorded at – CARAVS Studio, Jabalpur, M.P. India.

lyricsa (hindi christian song lyrics)

क्या लिरिक्सा आपके लिए एक उपयोगी संसाधन है?

हम आपको बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत हैं, कृपया YouTube पर भी हमारा समर्थन करें...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss

यदि आप चाहते हैं कि आपके गीत जल्दी से दूसरों तक पहुँचे तो आप हमें उनके लिरिक्स ईमेल पर भेज सकते हैं...
Reach out to us