Aye Mere Dil Sada Gaaye Ja
ऐ मेरे दिल सदा गाए जा गाए जा गाए जा गाए जा गाए जा प्रभु येसु के गीत गाए जा प्रभु येसु के गीत प्यार करता है वो, तू उसे प्यार कर वो ही तेरा मीत गाए जा, प्रभु येसु के गीत
ज़िन्दगी में चढ़ाव, ज़िन्दगी में उतार पर सदा ही बजे, अपने मन का सितार निकले उससे मधुर, प्यार की रागिनी इस जहां में तुझे, जीत मिले या कि हार वो ही तेरा मीत गाए जा, प्रभु येसु के गीत ऐ मेरे दिल सदा गाए जा गाए जा
उसकी आशीष पे, तुझ को रहे आसरा उसका दिल प्यार से, और रहम से भरा दुःख की घड़ियों में भी, याद करके उसे ग़म में भी मुस्कुरा, ग़म में भी मुस्कुरा वो ही तेरा मीत गाए जा, प्रभु येसु के गीत प्यार करता है वो, तू उसे प्यार कर वो ही तेरा मीत गाए जा, प्रभु येसु के गीत ऐ मेरे दिल सदा गाए जा गाए जा
Aye Mere Dil Sada Gaaye Ja
Singer – Shailendra Yogi, Leela Solomon
Lyrics – Rev. Ahsan Masih
Music – Vasant Timothy
Recorded at – CARAVS Studio, Jabalpur, M.P. India.