Bethlehem Ke Gaushale Me
बैतलहम के गौशाले में जीवन का उजियाला है यहाँ स्वयं आकाश उतरकर इस धरती पर आया है -2
नभ में होती उसकी महिमा दूतों की वाणी में गौरव गाती हैं सागर की लहरें -2 यीशु जग में आया है बैतलहम के गौशाले में…
खोज रहा संसार जिसे था युग-युग का संताप लिए नव-जीवन की आशा बन कर -2 जग का तारक आया है बैतलहम के गौशाले में…
क्यों होते मायूस हो, साथी देख जगत का अन्धियारा दुःख-चिन्ता सब दूर करेगा -2 जो मरियम का जाया है बैतलहम के गौशाले में…
गाओ मिल कर यीशु की जय जय-जय यीशु मसीहा की जो पापों से मुक्ति देने -2 जग में जन्म ले आया है बैतलहम के गौशाले में…
Bethlehem Ke Gaushale Me
Singer – CARAVAS Choir
Lyrics – C. P. David
Recorded at – CARAVAS Studio, Jabalpur, M.P. India.