Bahut Chain Tujhse Masiha Mila Hai
बहुत चैन तुझसे मसीहा मिला है -2 मसीहा मसीहा, ये दिल कह रहा है बहुत चैन तुझसे
यहाँ मौत का पहरा, आठों पहर है -2 हमें डर नहीं, हम पे तेरी नज़र है तेरा नाम ले ले के, हमने जीया है बहुत चैन तुझसे
तेरे नाम से है, मेरे दिल की धड़कन -2 खिले तुझसे मधुबन, मिले तुझसे जीवन मेरे दिल को रोशन, भी तूने किया है बहुत चैन तुझसे
हुई भूल हमसे, सजा तूने पाई लगे जख्म तुझको, तुझे चोट आई हमारे लिए तूने सब कुछ सहा है बहुत चैन तुझसे मसीहा मिला है -2 मसीहा मसीहा, ये दिल कह रहा है बहुत चैन तुझसे
Bahut Chain Tujhse Masiha Mila Hai
Singer – Philip
Lyrics – Sachidanand
Recorded at – CARAVS Studio, Jabalpur, M.P. Inida