12.1 C
Shimla
Thursday, September 28, 2023

Bandagi Karun Main Teri Bandagi Karun | Balbir Sufi

Bandagi Karun Main Teri Bandagi Karun

बंदगी करूँ, मैं तेरी बंदगी करूँ -4 
पूरे दिल से, बंदगी करूँ 
पूरी जां से, बंदगी करूँ
पूरे दिल से, पूरी जां से
पूरी समझ और ईमां से 
बंदगी करूँ, मैं तेरी बंदगी करूँ -2 
मुझको न होगी कुछ कमी, 
तू मेरे संग है -2 
तेरे इश्क का, तेरे प्यार का, 
ये कैसा रंग है -2 
तुझमें जीऊँ, बंदगी करूँ 
मेरे मसीह, बंदगी करूँ 
तुझमें जीऊँ, मेरे मसीह, तुझमें मरुँ 
बंदगी करूँ, मैं तेरी बंदगी करूँ -2 
आँखों में तू, साँसों में तू, 
दिल में बसा है -2 
मुझे दोस्तों और दुश्मनों में, 
तू दिखा है -2 
अन्दर भी तू, बंदगी करूँ 
बाहर भी तू, बंदगी करूँ 
अन्दर भी तू, बाहर भी तू, 
और क्या कहूँ 
बंदगी करूँ, मैं तेरी बंदगी करूँ -2 
तुझे क्या नजराना दूँ खुदा, 
मेरा मुझमें क्या है -2 
जो कुछ भी मेरे पास है, 
तूने दिया है -2 
ओंठों का फल, बंदगी करूँ 
शुक्र गुज़ारी, बंदगी करूँ 
शुक्र गुज़ारी के सिवा, अब मैं क्या दूँ 
बंदगी करूँ, मैं तेरी बंदगी करूँ -2 

Bandagi Karun Main Teri Bandagi Karun | Balbir Sufi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss