Bhar De Mujhko Yeshu Apne Rooh Se

Bhar De Mujhko Yeshu Apne Rooh Se

भर दे मुझको यीशु, अपने रूह से
छू ले मुझको यीशु, अपने कलाम से
तेरा नाम है दिल में, मैं तुझे ही चाहूँ
तेरे फ़ज़ल से मैं यीशु, अब्दी जीवन पाऊँ
अब्दी जीवन पाऊँ
मेरी खातिर आया जगत में, मुझको बचाने को
मेरी खातिर खून बहाया, मेरे पाप मिटाने को
मेरे पाप मिटाने को         
तू था बे-ऐब, मेरे खुदावंद
बना जो गुनाह मेरी खातिर
तू ही है मेरा मुनज्जी, मेरी नज़ात मुबारक 
मेरी नज़ात मुबारक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added