Chahe Koi Roke Chahe Koi Toke
चाहे कोई रोके, चाहे कोई टोके -2
मैं चलूँगा, यीशु के पीछे -2
चाहे कोई माने, चाहे या न माने -2
मैं चलूँगा यीशु के पीछे -2
उसका कलाम अपने दिल में रखकर
सबको मैं सुनाऊंगा
हर एक बात जो उसने बताई
उनको न मैं भूलूंगा
जब तक सांसों में सांसे हैं मेरी -2
उसके लिए जीऊंगा -2
चाहे कोई रोके, चाहे कोई टोके -2
मैं चलूँगा, यीशु के पीछे
क्या तुम चलोगे यीशु के पीछे?
जल के लिए जैसे तरसे हिरनी
उसके लिए तड़पे मेरा मन
जाऊंगा कब मैं, सामने उसके
जाने कब होगा ये मिलन
प्यास लगी मुझे मेरे यीशु की -2
देखने तरसे नयन -2
चाहे कोई रोके, चाहे कोई टोके -2
मैं चलूँगा, यीशु के पीछे
क्या तुम चलोगे यीशु के पीछे?
बस है मेरी इतनी तमन्ना
चरनों में उसके बीते सारा जीवन
धन और दौलत मिले या मिले न
संग यीशु के रहूँ हरदम
रिश्ते नातों से बढ़कर है वो -2
सबसे प्यारा है वो -2
चाहे कोई संग हो, चाहे या न संग हो
चाहे सब कुछ मिले, चाहे कुछ न मिले
चाहे अपना लो, चाहे ठुकरा दो
चाहे अच्छा कहो, चाहे बुरा कहो
चाहे सम्मान हो, चाहे अपमान हो
मैं चलूँगा, यीशु के पीछे
क्या तुम चलोगे, यीशु के पीछे?
हाँ हम चलेंगे, यीशु के पीछे -4
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।