Chhide Hath Badha Raha

Chhide Hath Badha Raha

छिदे हाथ बढ़ा रहा 
आजा तू करीब -2 
जख्म-ए-निशां दिखा रहा 
आजा तू करीब
तुझको वो बुला रहा 
जीवन देना चाह रहा 
यीशु है पुकार रहा 
आजा तू करीब 
छिदे हाथ बढ़ा रहा...
सूली से वो पुकारता 
पापी तू पास आ -2 
दे दे गुनाह का बोझ मुझे 
राहें नज़ात का 
इब्न-ए-खुदा है हो गया 
तेरे लिए गरीब -2 
तुझको वो बुला रहा 
जीवन देना चाह रहा 
यीशु है पुकार रहा 
आजा तू करीब 
छिदे हाथ बढ़ा रहा...
हर कतरा मेरे खून का 
बहता तेरे लिए -2 
कोड़ों के गहरे घाव भी 
सहता तेरे लिए 
धो ले खुद को खून से 
मेरे ऐ हबीब -2 
तुझको वो बुला रहा 
जीवन देना चाह रहा 
यीशु है पुकार रहा 
आजा तू करीब 
छिदे हाथ बढ़ा रहा...
करता है इतनी देर क्यों 
यूँ न समय गंवा -2 
मुक्ति का दिन है आ गया 
पापों से मन फिरा 
हरपल बड़ा है कीमती 
सूली के आ करीब -2 
तुझको वो बुला रहा 
जीवन देना चाह रहा 
यीशु है पुकार रहा 
आजा तू करीब 
छिदे हाथ बढ़ा रहा...

Chhide Hath Badha Raha

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recently Added