Chhudane Paap Se Sabko Lyrics
हलाहल पी के, नफरत का दिया है प्यार, यीशु ने
छुड़ाने पाप से सबको लिया अवतार यीशु ने -2 सुनो ये वाक्या उनके करिश्मे और रहमत का ज़माना था बड़ा जुल्मी वो कैसर की हुकूमत का
बड़ी पापिन थी एक नारी सभी को भ्रष्ट करती थी किसी के खौफ़ से हरगिज़ कभी भी वो न डरती थी उसे देखा जब लोगों ने कि है व्यभिचार में लिपटी पकड़ कर उसको ले आए बड़े ही मन के थे कपटी सुबह मंदिर से नित यीशु सभी से बात करते थे हर एक से प्यार तुम करना सदा ऐसा ही कहते थे फरीसी तब उस नारी को यीशु के पास ले आए यीशु पर दोष देने का बहाना उनको मिल जाए
कहा सबने ये पापिन है इसे व्यभिचार करने की नियम के शास्त्र में लिखी सज़ा पत्थर से मरने की गुरू जी है हमें आज्ञा ये ऐसी हज़रत मूसा की सुना दे फैसला इसका परीक्षा थी वो ईसा की
कहा इतना और पापिन को चले वो मारने पत्थर यीशु ये देखकर बोले सुनो ये बात सब रुक कर उठा के हाथ में पत्थर वो ही आगे बढ़े सारे नहीं जिसने किया हो पाप पहले वो इसे मारे
सभी खामोश सुन कर चल दिए यीशु की ये वाणी बचा ली जान पापिन की यीशु की थी मेहरबानी अकेली रह गई जब वो यीशु ने पूछा तब उसको झुकाया सर को और बोली उन्होंने छोड़ा है मुझको उन्होंने जो छोड़ा तुझको यीशु बोले, सुनो कहना जा मैं भी माफ़ करता हूँ कभी फिर पाप मत करना
बुरे हों या भले सब पर किया उपकार यीशु ने छुड़ाने पाप से सबको लिया अवतार यीशु ने -2
मसीहा की दो शिष्या थीं नाम था मार्था और मरियम भरोसा रहता था उनको यीशु के काम में हरदम उन्हीं का भाई लाज़र जब पड़ा बीमार खतरे में यीशु के पास पहुँचाया संदेशा दोनों बहनों ने
जिसे तुम प्यार करते हो वो लाज़र मृत्यु पथ पर है गुरु जी अब चले आओ बड़ा विश्वास तुम पर है सुना संदेशा मरियम का ये कोई राज़ था उनका कहा मैं देर से जाऊँ है इसमें गौरव ईश्वर का
घड़ी जब मौत की आई वहाँ पर मर गया लाज़र कफ़न में उसको लिपटाकर कब्र में रख दिया जाकर
ठहर कर चार दिन के बाद मसीहा प्रभु यीशु आए बैतनिय्याह गाँव लाज़र का वहां शिष्यों को भी लाए खबर जब पाई मार्था ने दौड़कर आई उनके पास लगी वो रो रो कर कहने मेरा तुम पर बड़ा विश्वास
गुरु जी आपका आना वक़्त पर जो अगर होता नहीं मरता मेरा भाई न सदमा जान पर होता गई मार्था फिर मरियम को भी अपने साथ ले आई प्रभु ने देखा मरियम को तो उनकी आँख भर आई
दया से यीशु ये बोले अगर विश्वास रखोगी वो लाज़र होएगा जिंदा प्रभु की शान देखोगी कब्र का खोल दो पत्थर विजय विश्वास की होगी कहा मार्था ने क्या हालत अब उसकी लाश की होगी
हटा पत्थर तो लाज़र को पुकारा जैसे यीशु ने कफ़न ओढ़े निकल आया लगा प्रभु नाम वो जपने हालेलूय्याह, हालेलूय्याह हालेलूय्याह
नया जीवन अनेकों को दिया कई बार यीशु ने छुड़ाने पाप से सबको लिया अवतार यीशु ने -2
Chhudane Paap Se Sabko | Mohd. Rafi | Udhav Kumar
Lyrics : Udhav Kumar
Singer : Mohd. Rafi
0 Comments