19.4 C
Shimla
Friday, September 29, 2023

Daya Jise Mili Hai Wo Stuti Kare

Daya Jise Mili Hai Wo Stuti Kare

दया जिसे मिली है वो स्तुति करे 
स्तुति के योग्य है प्रभु जी 
मधुर राग के गीत हम गाकर 
स्तुति करे प्रभु जी की -2 
मेरा प्रभु मारा गया 
अपने लहू से मुझे खरीदा -2 
गोत्रों को भाषाओं को 
वंशों को जातियों को 
सभी को लेने के लिए -2 
पाप के अधीन से तूने 
मुझको है छुड़ाया -2 
अद्भुत रीति से मेरे प्रिय को 
राज्य मुझे शामिल किया -2 
झुकता हूँ प्रिय को नमन करने 
सिहांसन पर विराजमान जो -2  
हमारे उद्धार के लिए उसने 
अपनी महिमा को त्याग दिया -2
प्रभु का मेमना वो योग्य है 
उद्धार के शब्दों में हम सुनते है -2
स्तुति करें जल के शब्द की नाई 
हे प्रभु के लोगो -2
यीशु जो जल्दी आने वाला है
आओ अपने घुटने टेके स्तुति करें -2  
यीशु ने हमसे जो प्यार किया है
उसकी हम स्तुति करें -2 

Daya Jise Mili Hai Wo Stuti Kare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Don't Miss