Deep Jale Prabhu Naam Rahe
दीप जले, प्रभु नाम रहे
मेरे मंदिर में, मन मंदिर में
सांझ सवेरे, ये मन गाए
यीशु तेरा नाम, प्रभु यीशु तेरा नाम -2
नाम रहे मन में
प्रभु नाम रहे मन में -2
दीप जलाये, राह निहारूँ
दर्शन को, प्रभु दर्शन को -2
आन बसो दिल में
प्रभु आन बसो दिल में -2
तू प्रभु दात्ता, विश्व विधाता
नमन करूं, प्रभु नमन करूँ -2
राग जगे मन में
अनुराग जगे मन में -2
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।