Do To Tumhen Diya Jayega
मिलेगा तुम्हें भी उतना, देते हो बदले में तुम जितना! जरा आज़माकर देखो मसीह को, देता है वो तुम्हें कितना!! – अजय चावन
दो तो तुम्हें दिया जाएगा -2 जिस नाप से तुम नापते हो -2 तुम्हारे लिए भी नापा जाएगा
दायाँ अगर देता है तो बायाँ जानने न पाए गुप्त में रहे तुम्हारा देना यही है यहोवा को भाए -2 जिस नाप से तुम नापते हो -2 तुम्हारे लिए भी नापा जाएगा दो तो तुम्हें दिया जाएगा...
विधवा के जैसे तुम दान दो धनवान के जैसे नहीं मन को तुम साफ रख कर देना कुड़कुड़ाते हुए नहीं -2 जिस नाप से तुम नापते हो -2 तुम्हारे लिए भी नापा जाएगा दो तो तुम्हें दिया जाएगा...
जो कुछ तुम पृथ्वी पे बाँधोगे वो स्वर्ग में बंधेगा जो कुछ तुम पृथ्वी पे खोलोगे वो स्वर्ग में खुलेगा -2 तुमको मिलेगी यीशु में -2 जीवन कि सारी आशीषें दो तो तुम्हें दिया जाएगा...
Do To Tumhen Diya Jayega