Duniyan Banane Wale Teri Jai Ho
दुनियाँ बनाने वाले तेरी जय हो -2
दुनियाँ बनाने वाले तेरी जय हो
जय हो सदा के लिए
दुनियाँ रचाने वाले तेरी जय हो
जय हो सदा के लिए
तुम्हारे कहने से ये दुनियाँ बनी
तुम्हारे कहने से आँधी थमी -2
तुम्हारे जैसा चित्रकार नहीं
ओ मेरे प्यारे पिता -2
दुनियाँ सजाने वाले तेरी जय हो
यीशु को तूने कुर्बान किया
पापों को मेरे स्वीकार किया -2
तुम्हारे जैसा कोई और नहीं
ओ मेरे प्यारे पिता -2
यदि आप हमारे इस कार्य में आर्थिक रीति से सहयोग देना चाहते हैं तो आप हमसे [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। या UPI द्वारा [email protected] पर अपनी योगदान राशि भेज सकते हैं।