Emmanuel Emmanuel Tu Mere Sath Hai
आदि और अंत, अल्फ़ा-ओमेगा है तू सृष्टि से लेकर, अब तक मेरे साथ है तू चाहे हो आग या समन्दर के बीच में तू जब भी पुकारूँ हर पल मेरी सुनता प्रभु
देख न सका मुझको पापों के सागर में स्वर्ग छोड़ कर उतर आया धरती पर मेरे लिए
इम्मानुएल इम्मानुएल तू मेरे साथ-साथ है सर्वदा मुझे डर नहीं किसी बात की तू मेरे आगे आगे चलता सदा चाहे घोर अन्धकार की तराई से होकर भी मैं गुजरूँ तू मेरे साथ साथ है सर्वदा मैं किसी बला से क्यों डरूं -2
मार्ग है तू, सत्य और जीवन है तू मेरा भरोसा तुझपर ही है प्रभु चाहे हो लाल समुन्दर या हो मरुस्थल प्रभु जहाँ भी मैं जाऊँ, बनकर मेरी ढाल रहेगा तू तू है दाखलता मेरी, मैं तेरी डाली हूँ तुझमें होकर यीशु, हरपल फल फलता रहूँ
इम्मानुएल इम्मानुएल तू मेरे साथ-साथ है सर्वदा मुझे डर नहीं किसी बात की तू मेरे आगे आगे चलता सदा चाहे घोर अन्धकार की तराई से होकर भी मैं गुजरूँ तू मेरे साथ साथ है सर्वदा मैं किसी बला से क्यों डरूं
चाहे मृत्यु, बीमारी, चाहे हो अकाल चाहे सागर का पानी बवंडर सा जाल मेरे क़दमों को कोई रोक सकेगा नहीं क्योंकि तू मेरी सामर्थ तू ही मेरा ढाल -2 इम्मानुएल इम्मानुएल तू मेरे साथ साथ है सर्वदा मुझे डर नहीं किसी बात की तू मेरे आगे आगे चलता सदा चाहे घोर अन्धकार की तराई से होकर भी मैं गुजरूँ तू मेरे साथ साथ है सर्वदा मैं किसी बला से क्यों डरूं -2
Emmanuel Emmanuel Tu Mere Sath Hai | Enosh Joyas
Choir – Aaron Jacob, Smita Deep, Pratibhamayee Nanda, Silani Lugun, Nandini Bahadur, Elina Pal
Song written and Composed by Enosh Joyas
0 Comments