Sari Srishti Tere Naam Ki Bhajan Gaati Hai
सारी सृष्टि तेरे नाम की भजन गाती है पर तू उसे है ढूंढता जो पूरे दिल से, सच्चाई आत्मा से करता हो, स्तुति आराधना तेरा -2 मैं हूँ यहाँ, ऐ खुदा सुनले मेरी दुआ, येशुआ -2
तू ही है सहारा मेरा आशाओं का गढ़ तू है तू ही है किनारा मेरा, येशुआ जब मैं ये दुनियां से जुदा हो जाऊँगा फिर भी तू मेरा साथ, न छोड़ेगा -2 क्योंकि तू खुदसे भी ज्यादा प्यार करता है मुझसे -4
तू जो किया मेरे लिए न भूलूँगा जग के लिए जो है मेरा सब है तेरा अब जीऊँगा तेरे लिए -4
Sari Srishti Tere Naam Ki Bhajan Gaati Hai | Emmanuel Worship Band
Singer and lead Guitar – Enosh Joyas
Song written and Composed by Milan K Nag